धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रजपुरा गांव में दो दिन पहले युवती हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी रति राम राजपूत पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। वह पुलिस को चकमा देकर चकरपुर चौकी से फरार हो गया। पुलिसकर्मी देखते रह गए और आरोपी हवा हो गया।

साथियों के साथ मिलकर दफनाई थी युवती की लाश

पूरा मामला निवाड़ी जिले के ग्राम राजपुरा का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी रति राम राजपूत ने अपनी ही परिचित युवती रोहिणी राजपूत (उम्र 23 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि रति राम ने यह हत्या अपने साथियों कालीचरण, ज्ञान सिंह और मुकेश राजपूत के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद चारों ने युवती के शव को जमीन में दफना दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया और आरोपी रतिराम को हिरासत में ले लिया।

पुलिसकर्मियों की नजर हटते ही हुआ फरार

लेकिन इसी दौरान कहानी में वह मोड़ आया जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भारी सवाल खड़े कर दिए। गिरफ्तारी के बाद आरोपी रति राम राजपूत ने  चकरपुर चौकी से हिरसात में लिए पुलिस कर्मी शौच के लिए गया। दूसरा पुलिसकर्मी भी दूसरे काम में व्यस्त हो गया। दोनों की नजर हटते ही आरोपी ने चकरपुर चौकी का चैनल खुला होने का फायदा उठाते हुए दौड़ लगा दी।

रात भर नहीं लगा सुराग

पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी गायब हो चुका था। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। रातभर आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। 

सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी का नेटवर्क आसपास के गांवों में फैला हुआ है और वह किसी रिश्तेदार के यहां छिपा हो सकता है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश बढ़ा दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H