धर्मेंद्र ओझा, निवाड़ी. जिले में रफ्तार का कहर देखने मिला है. जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में एक किशोरी की जान चली गई, जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र की है. ट्रैक्टर-ट्रॉली श्रद्धालु करीला मेले से लौट रहे थे. इस दौरान चकरपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 16 वर्षीय स्वाति कुशवाहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- पैसों के लिए खूनीखेल: पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद, फिर पुलिस को किया गुमराह, जानिए कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

घटना की जानकारी मिलते ही ओरछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घालयों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे शख्स और साइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H