शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझा की बिक्री हो रही है। यही चाइनीज मांझा लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से चाइनीज मांझे से प्रदेश में कई लोगों की मौत के बाद भी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। बीच बीच में चाइनीज मांझे से चोटिल होने की घटनाएं सामने आती रही है।

EOW की बड़ी कार्रवाईः PWD के एसडीओ 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों घर से गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

ताजा मामला राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड़ का है, जहां चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक की नाक कट गई। चलती बाइक पर अचानक मांझा आया। युवक कुछ समझ पाता उसके पहले मांझे से नाक कट गई। नाक कटने के बाद काफी खून बहा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। चोटिल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है। बता दें कि सड़क पर चल रहे लोगों के लिए चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। अक्सर सड़कों पर इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। कई बार मांझा जानलेवा भी साबित हुआ है। प्रतिबंध के बाद भी भोपाल में चाइनीज मांझा बेचना लोगों की समझ से बाहर है।

MP Assembly Budget Session: विधायक फूलसिंह बरैया ने कहा- एसटी और ओबीसी का अधिक बजट होना चाहिए, 

बड़ी कार्रवाई: 25 तहसीलदारों और नायाब तहसीलदारों को कलेक्टर ने दिया नोटिस,  2 कर्मचारियों की रोकी वेतनवृद्धि

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H