रणधीर परमार,छतररपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर एवं टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार के लापता होने वाले पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोगों द्वारा अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से यह मैसेज डाले जा रहे है कि सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार कहां हो? वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी पूरे देश में अपना कहर बरपा रही है ऐसे में विधायक एवं सांसद अपने-अपने क्षेत्र की जनता का हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं और उनकी मदद भी कर रहे हैं. वहीं कुछ सासंद और विधायक की निष्क्रियता सामने आने पर जनता पोस्टर लगाकर उन्हें सबक सीखा रही है.
सांसद के लापता होने के मैसेज वायरल होने के बाद सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार एक्टिव हो गए हैं. वे क्षेत्र का भ्रमण करने एवं अस्पताल के हालात जानने पहुंचे. मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किया कि आपके लापता होने की सूचना जनता द्वारा सोशल मीडिया पर डाल रही है. इस पर उनका कहना था कि मैं काम करने में विश्वास रखता हूं प्रचार में नहीं. 14 अप्रैल को स्वामी विवेकानंद की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुआ था. उसके अगले दिन से ही मेरी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हुई और उसके चार दिन बाद मैं भी कोरोना पॉजिटिव हो गया था. क्वारेंटाइन का समय पूरा करने के बाद आज जनता के बीच पहुंचा हूं.
हमारे सामने कोरोना जैसी महामारी की चुनौती
मेरे कोरोना पॉजिटिव होने के दो दिन बाद से ही मेरे शुभचिंतकों ने मेरे बारे में अच्छा-अच्छा लिखना एवं बोलना शुरु कर दिया, भगवान उनका भला करें. अभी हमारे सामने कोरोना जैसी महामारी की चुनौती है जिसको सभी लोगों को जिम्मेदारीपूर्वक सामना करने की जरूरत है. मैं ठीक होने के तुरंत बाद से ही अस्पताल का निरीक्षण और जनता का हालचाल जानने क्षेत्र में निकला हूं. यहां बेहतर इंतजामों को लेकर अधिकारियों से मुलाकात कर रहा हूं.
Read More : शहडोल में सीएमः कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिए कई निर्देश, कहा- यह समय आपसी लड़ाई का नहींं
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक