कुमार इंदर, जबलपुर। भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला अखिलेश मेबन को पुलिस ने केरल से गिरफ्तार कर लिया है। जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालक आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। आरोपी अखिलेश मेबन ने एक दोस्त से फोन पर संपर्क करने पर लोकेशन ट्रेस हुई थी। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर जबलपुर पुलिस ने केरल पुलिस से संपर्क किया। जबलपुर पुलिस आरोपी अखिलेश मेबन को केरल से जबलपुर लेकर रवाना हो गई है। आरोपी अपने रसूख के दम पर फरारी काटने में माहिर है।
साहब मैं भूत नहीं उमा हूं…: खुद को जिंदा साबित करने अधिकारियों के चक्कर लगा रही विधवा महिला
दरअसल बीते दिनों अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर हिंदुओं और प्रभु श्री राम को लेकर जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन ने अपने स्टेटस पर लिखा था – Bloody Hindu Ram ke bastard children,। व्हाट्सएप पर लगाए गए स्टेटस को लेकर आक्रोश भड़का था। गिरफ्तारी को लेकर संत समाज, हिन्दू संगठन से लेकर कई संगठनों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस को ज्ञापन दिया था। हिंदू संगठनों ने स्कूल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। सीएमपी भगत सिंह ने बताया कि-आरोपी अखिलेश मेबन विदेश भागने की फिराक में था। केरल एयरपोर्ट में उनकी लोकेशन मिली थी। स्थानीय कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जबलपुर लाया जा रहा है। जबलपुर में पूछताछ होगी। आरोपी को भगाने में स्कूल के कर्मचारी ने ही मदद की थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें