कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में रंगमंच की जमीन के सामने विशेष समुदाय द्वारा कब्जा कर निर्माण का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने विशेष समुदाय द्वारा कब्जा कर बनाए गए निर्माण को हटाने की मांग की है। वहीं बजरंग दल में 72 घंटे के अंदर कब्जा हटाने की चेतावनी दी है अन्यथा की स्थिति में पाटन बंद का आह्वान किया है।

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल स्टेशन पर मध्यप्रदेश का पहला पाड स्टाइल होटल तैयार, चार अप्रैल से मिलेगी ये सुविधाएं

बजरंग दल के सुमित ठाकुर ने प्रशासन पर जानबूझकर विशेष समुदाय को समर्थन देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा-औरंगजेब की औलाद बनाकर प्रशासन काम कर रहा है। क्या शासन-प्रशासन तमाशा देखने के लिए है या भीड़ तंत्र को सलाम करने के लिए है। यदि 72 घंटे के भीतर कब्जा और अवैध निर्माण नहीं हटा तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पाटन नगर बंद करेगा। इस दौरान कोई अप्रिय घटना होने पर उसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। मामले में पुलिस प्रशासन ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बहुचर्चित मंदसौर गोलीकांड पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिसः मध्यप्रदेश शासन से चार सप्ताह में मांगा जवाब, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H