शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की आपत्तिजनक फोटो वायरल किये जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर महिला का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल किया गया है। महिला के जो आपत्तिजनक फोटो वायरल किए गए हैं और जिस नाम से यह फोटो वायरल किए गए हैं वह रिया कुशवाहा के नाम पर किए गए हैं। इस कृत्य के पीछे पुलिस ने संभावना जताई है कि यह आपसी विवाद या रंजिश की वजह से बदनाम करने की नीयत से किया गया है।

एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि इस मामले में आपसी विवाद कारण हो सकता है। हालांकि अभी महिला के कहने पर  एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आगे जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।