राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, यह जनता के साथ क्रूर मजाक है। असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। इन्हे मुर्दों की आवाज सुनाई पड़ने लगी है। जनता के दर्द की आवाज सुनाई नहीं पड़ती। लगता है कमलनाथ अघोरी हो गए हैं। कांग्रेस का स्तर इतना गिर गया है कि इसलिए आज कांग्रेस वेंटिलेटर पर आ गई है।

इसे भी पढ़ें ः खबर का असर : चिरायु अस्पताल प्रबंधन बैकफुट पर, मरीज के 2 लाख रुपये लौटाए

दरअसल कमलनाथ ने सोमवार को दो ट्वीट किये थे। एक ट्वीट में उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज का जिक्र करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, “श्मशान में शव आपस में बातें कर रहे थे- अगर ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते और 25-30 वर्ष और जी लेते “ ?

इसके साथ ही कमलनाथ ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा, “कुछ वर्षों पहले कही गई बात आज कितनी सच है ?
“लोग इतना झूठ सुन चुके होंगे कि सच को भी नहीं पहचान पाएंगे। हम लोग लगातार झूठ सुन-सुनकर सच को भी पहचानना भूल गए हैं और यदि कोई सच भी बोलता है तो हमें वो भी झूठ लगता है ? मानवता के लिए यह मुश्किल दौर है। हर विषय पर परोसे जाने वाली झूठ की कीमत आने वाली पीढ़ियां चुकायेगी “ झूठ को पहचाने -सच्चाई का साथ दें।”

इसे भी पढ़ें ः एमपी में ब्लैक फंगस के 421 नए मरीज, कांग्रेस ने कहा- इंजेक्शन आपूर्ति शून्य और नौकरशाह एसी कमरे में गुलछर्रे उड़ा रहे, बीजेपी बोली- सरकार संवेदनशील