दिनेश शर्मा, सागर। झारखंड से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहा एक ऑक्सीजन लिक्विड टैंकर अनियंत्रित होकर अलसुबह पलट गया. ऑक्सीजन टैंकर पलटने से कोई जनहानि नहीं हुई है. क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क किनारे लगाकर वहां पर बैरिकेड्स लगाया दिया गया है. बतौर सुरक्षा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. टैंकर का पूरा ऑक्सीजन सुरक्षित बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना सागर जिले के गढ़ाकोटा दमोह रोड पर चानौआ गांव के पास की है. ऑक्सीजन का टैंकर झारखंड बोकारो से भोपाल आ रहा था, तभी एक मवेशी को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने की सूचना से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और टैंकर को सुरक्षा में लिया. ऑक्सीजन टैंकर पूरी तरह सुरक्षित और कोई लीकेज नहीं हुआ है. सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी खड़ी हुई है. घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस मौजूद है.
Read More : सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा – साध्वी पर प्रकरण दर्ज करें या फिर हॉस्पिटल में करें लागू
बताया जाता है कि ऑक्सीजन को दूसरे टैंकर में शिफ्ट कर भोपाल भेजा जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. इसके लिए भोपाल से एक टीम रवाना हो चुकी है.
Read More : कोरोना संकट पर सीएम शिवराज की पीएम मोदी से चर्चा, ब्लैक फंगस के इलाज पर प्रधानमंत्री ने मदद का दिया आश्वासन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक