शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा कोरोना के इलाज की ‘रामबाण दवा’ बताई गई है। अब इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि या तो प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर प्रकरण दर्ज किया जाए या फिर इसे हॉस्पिटल में लागू किया जाए।

कुणाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना से लोगों की मौतें हो रही है और प्रज्ञा ठाकुर इधर-उधर की बातें कर रही हैं।
प्रज्ञा ठाकुर पर प्रकरण दर्ज किया जाए या इसे हॉस्पिटल में लागू किया जाए। सरकार अपनी मंशा स्पष्ट करे। भोपाल सांसद लोगों को भृमित करने का काम कर रही हैं। जनप्रतिनिधियों की बात को जनता अनुशरण करती है। अगर टेस्ट करवाने में लोगों को देरी हुई तो जान भी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें : भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने बताई कोरोना और चेस्ट इन्फैक्शन की रामबाण दवा, बोलीं- रोज पीने से मुझे कोरोना छू भी नहीं पाया

दरअसल प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने एक बयान में यह कहा था कि देशी गाय का मूत्र पीने से फेफड़ों का इन्फैक्शन ठीक हो जाता है। वे खुद भी इसे रोज पीती हैं जिसकी वजह से उन्हें कोरोना छू भी नहीं पाया। उन्होंने कहा था कि सभी इंसानों को देशी गाय का मूत्र पीना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : चिरायु अस्पताल की गुंडागर्दी के आगे शिवराज सरकार ने टेके घुटने, गृहमंत्री ने कहा- प्रतिष्ठित अस्पताल है…!