लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सोमवार से पांच और जिलों में 18+ आयु वर्ग के लोगों को टीका लगेगा. मिर्जापुर, बांदा, गोंडा, आजमगढ़ और बस्ती के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अभी तक 18 जिलों में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है. सोमवार से कुल 23 जिलों में 18 पार वालों के लिए टीकाकरण चलेगा.

उत्तर प्रदेश में इसके अलावा सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीके लगाने का अभियान जारी है. पहली मई से प्रदेश के सात जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीके लगाने की शुरुआत हुई थी. 10 मई से 11 और जिलों में इस आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान का विस्तार हुआ था.

इसे भी पढ़ें – कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, दे सकते हैं बड़े निर्देश

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उप्र में अभी तक 1,16,80,212 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगाई गई है. इनमें से 32,66,076 व्यक्तियों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना टीके की 1,49,46,288 डोज लगाई जा चुकी हैं.

Read more – Cyclone Tauktae: Heavy Rains Lash Mumbai and Gujarat As Storm Intensifies; Mumbai Shuts Down Airport