राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया मध्यप्रदेश की रिकवरी रेट 87 फीसदी और पॉजिटिव रेट 9 फीसदी है

उन्होंने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश में चल रहे किल कोरोना अभियान और वैक्सीनेशन की विस्तार से जानकारी दी. पंचायत स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के गठन और कोरोना कफ्र्यू के सफल क्रियान्वयन की जानकारी से भी अवगत कराया. उन्होंने मध्यप्रदेश में खोले जा रहे पोस्ट कोविड केयर सेंटर की जानकारी दी. पीएम मोदी ने आश्वस्त किया कि कोरोना बीमारी में केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश की हर संभव सहायता करेगा.

Read More : रेमडेसिविर और कोरोना इलाज में इस्तेमाल होने वाले सामानों की कालाबाजारी रोकने पुलिस ने उठाया कदम, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सीएम ने कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस बीमारी के विषय में भी पीएम से चर्चा की. पीएम मोदी ने ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. सीएम शिवराज ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति और केंद्र के सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार जताया है.

Read More : चिरायु अस्पताल की गुंडागर्दी के आगे शिवराज सरकार ने टेके घुटने, गृहमंत्री ने कहा- प्रतिष्ठित अस्पताल है…!

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
मध्यप्रदेश में आज पॉजिटिव केस 5921 आए हैं. वहीं 11,513 मरीज आज डिस्चार्ज हुए. मध्यप्रदेश की रिकवरी रेट 87 फीसदी और पॉजिटिव रेट 9 फीसदी है.

Read More : आदिवासी समाज को कोरोना से जागरूक करने समाज के पढ़े-लिखे और सक्षम लोग सामने आएं- राज्यपाल उइके