अमित मंकोडी, आष्टा। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से बाज आ रहे हैं. कार्रवाई के बाद उनमें कोई खौफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला आष्टा से सामने आया है. जहां लोकायुक्त ने पंचायत समन्वयक अधिकारी को 3000 रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. इस कार्रवाई को भोपाल लोकायुक्त ने अंजाम दिया है.

दरअसल, ग्राम पंचायत मुंदीखेड़ी के रोजगार सहायक राजेश सिंह से स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय अनुदान राशि की फाइल पास करने के नाम पर पंचायत समन्वय अधिकारी अर्जुन ठाकुर 3 हजार की रिश्वत मांगी थी. एक फाइल पर 500 रुपए का डिमांड किया गया था.

इसे भी पढ़ें- नगर पालिका का अल्टीमेटम टाय-टाय फिस! सिस्टम के संरक्षण में नहीं हटाया जा रहा अतिक्रमण, आखिर दुकानदारों के पीछे कौन?

इसके बाद रोजगार सहायक ने मामले की शिकायत भोपाल लोकायुक्त से की. आज बुधवार को लोकायुक्त ने जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा में पंचायत समन्वय अधिकारी को 3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा. इस मामले में एक और अधिकारी सौरभ राठौर को भी दोषी पाया गया है.

इसे भी पढ़ें- भोपाल ड्रग्स केस में पुलिस का बड़ा एक्शन: गोडाउन मालिक गिरफ्तार, 5 हजार रुपए में बदमाशों को दी थी जगह

यह दोनों अधिकारी रोजगार सहायक को पिछले 2 साल से प्रताड़ित कर रहे थे. हालांकि, इस मामले में लोकायुक्त ने दोनों अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं ये Actor T20 में किसने चटकाए सबसे तेज 100 विकेट? शारदीय नवरात्रि: मुर्गे पर सवार होकर विदा लेंगी मां दुर्गा, जानें शुभ है या अशुभ यमुना नदी में लगातार तेजी से बढ़ रहा है सफेद झाग वाला जहर… भारत के किस राज्य ने गाय को दिया ‘राज्यमाता’ का दर्जा, जानिये किसने किया था बबलगम का अविष्कार, कैसे आया था इसे बनाने का आइडिया? पोते पृथ्वी अंबानी के स्कूल पहुंचीं नीता अंबानी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें कितने साल पहले हुई शादी करने की शुरुआत? शाही महिलाओं के रहने वाली जगह को क्यों कहते थे हरम? Radhika Merchant की खास डायमंड रिंग, जिसमें लिखा है ये secret नाम