
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। Panna Accident: मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़ा हादसा टल गया। सिमरदा रोड में आज एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। जिसके बाद उसमे से आग की लपटें उठने लगी। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल कार में सवार 4 बच्चों को बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड और डायल 100 को सूचना दी। मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि यह कार अजयगढ़ निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू कुशवाहा की है। जिसमें दो बच्चे बबलू कुशवाहा के और दो बच्चे उनके मित्र के सवार थे। कार मिंचन सागर के पास सिमरदा रोड पर पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से कार में धूल-मिट्टी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। कुछ ही देर में यह कार आग का गोला बन गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले कार पूरी तरह से आग पकड़ चुकी थी।
फायर ब्रिगेड ने जब तक बुझाने का प्रयास किया, तब तक वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। हादसे में मामूली रूप से घायल ड्राइवर और दो बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल अस्पताल से सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें