हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी और संभावित युद्ध को देखते सेना से रिटायर्ड हुए जवानों ने जंग-ए-मैदान में जाकर लड़ाई की इच्छा जताई है। इसी कड़ी में बीएसएफ (BSF) के रिटायर्ड अधिकारियों ने फिर से युद्ध के मैदान में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई है। देश की सेवा करने बॉर्डर पर जाने की मांग करते हुए पीएम मोदी के नाम सांसद को पत्र को दिया है।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति पर अभद्रता का मामला: कोर्ट ने पूछा- सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित क्यों नहीं

रिटायर्ड अधिकारियों ने पत्र में लिखा है कि- देश की सेवा के लिए जो भी काम की जरूरत है उसके लिए बॉर्डर पर जाने को तैयार है। हथियार उठाकर दुश्मन से लोहा लेना हो या हथियार पहुंचाने के लिए वाहन चलाना हो, जो काम मिलेगा वो करने को तैयार है। बीएसएफ एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लेटर दिया है। इंदौर में बीएसएफ के 500 से अधिक रिटायर्ड अधिकारी और जवान रहते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट का नोटिस: 28 अगस्त को पेश होने के दिए निर्देश,

‘हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं…’, स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA के सीईओ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H