भोपाल. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह के आह्वान पर आज कोरोना को हराने व गाइडलाइन का पालन करने संकल्प लिया गया. पूरे प्रदेशभर में सायरन बजाकर अधिकारियों ने लोगों को संकल्प दिलाया. वहीं सरकार के सायरन अभियान पर सिसायत भी शुरू हो गई है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो, दो कदम आगे बढ़ते हुए सावधानी नहीं बरतने वालों का सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी तक दे डाली. उन्होंने आज एक नारा दिया कि – ‘कोरोना से प्यार है तो समाज का बहिष्कार है. उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालों का फोटो खींचकर पुलिस को वायरल करने कहा है. उन्होंने पुलिस को गांधीवादी तरीके से अभियान चलाने कहा है.

गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में मामले बढ़ रहे हैं. ऐसी जगहों पर भीड़ रोकने के लिए सभी तरह के धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक आयोजनों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इन जगहों पर सावधानी नहीं बरती गयी तो कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ सकता है. इसलिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती अपनाई जाएगी.

पूर्व सीएम ने इसे बताया नौटंकी

राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार के सायरन संकल्प को नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है. बीजेपी को नाटक और नौटंकी करना ही आता है. उन्होंने कहा कि सायरन बजाओ, ताली बजाओ, इस तरह की नाटक नौटंकी से जनता थक गई हैं. कहा कि सायरन और ताली बजाने से कोरोना वायरस जाने वाला नहीं है. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रवाद पर कटाक्ष किया. कहा पार्टी एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम नहीं बता सकती है.

कैमरे की नजर पड़ते ही विधायक ने लगाया मास्क

मन्दसौर. यहां विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सायरन बजाओ कार्यक्रम के दौरान बिना मास्क के दिखाई दिए. महाराणा प्रताप चौराहे पर कार्यक्रम में शामिल विधायक सिसोदिया बिना मास्क लगाए बैठे नजर आए. इस बीच जैसे ही उनकी नजर कैमरे पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत मास्क निकालकर लगाया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए दुकानों पर गोले बनाने के दौरान भी विधायक के साथ चल रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे. सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर विधायक ने कहा कि हम उसी को लेकर प्रेरित कर रहे हंै. विधायक ने सवालों पर बिफरते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से आमजन को संदेश जा रहा है, लेकिन संदेश के बीच अगर इफ एंड बट करेंगे, तो इसकी जरूरत नहीं है.

छतरपुर में दोबारा बजाया गया सायरन

यहां निर्धारित समय सुबह 11 बजे तक कलेक्टर नहीं पहुंचे. उनके आने पर दोबारा सायरन बजाया गया. छत्रसाल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गाडिय़ों के सायरन बजाकर लोगों को जागरुक किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस कहीं पर भी नजर नहीं आया.बताया जाता है कि छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह आयोजन संपन्न होने के बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस वजह से वहां मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने फिर से गाडिय़ों के सायरन बजाए. इस संबंध में मीडिया कर्मियों के सवाल को कलेक्टर टाल गए.

देखिये वीडियो … 

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी