शब्बीर अहमद, भोपाल। निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के इलाज में की जा रही मनमानी वसूली पर लगाम लगाने राज्य सरकार ने एक जांच समिति का गठन किया है। समिति में 3 आईएएस अधिकारियों को रखा गया है।

आदेश में कहा गया है कि निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पतालों द्वारा मरीजों के इलाज में होने वाले व्यय का स्वघोषित पैकेज सरकार के पोर्टल में दर्ज है। वे इससे ज्यादा न लें।

मुख्य सचिव द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि यह समिति अस्पतालों द्वारा ज्यादा राशि वसूली की शिकायतों की जांच करेगी और उसका समाधान निकालेगी।

इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

  • संजय दुबे, प्रमुख सचिव
  • प्रतीक हजेला, प्रमुख सचिव
  • संजय गोयल, सचिव