भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षाएं होंगी. भोपाल में परीक्षा के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं कोरोना पॅाजिटिव परीक्षार्थियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने वाजे से मांगे सौ करोड़ रुपए हर महीने, मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का आरोप
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा रविवार 21 मार्च से 26 मार्च तक राज्य लोक सेवा की मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थी और केंद्रों में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई हैं, उनके आवागमन पर लॉकडाउन में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक PSC की परीक्षा
परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक भोपाल के 5 शिक्षण संस्थाओं में होगी. परीक्षा शासकीय गल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बैरागढ़, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुरा, शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल आनंद नगर, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल शिवाजी नगर और शासकीय सरोजनी नायडू कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित की जा रही है. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में मास्क, फेसशील्ड, सेनेटाइजर, पानी की बोतल लेकर उपस्थित होंगे.
इन 3 शहरों में पूर्ण लॉकडाउन
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 21 मार्च यानि रविवार को राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई आपात बैठक में ये फैसला लिया गया.
इसे भी पढ़ें- गड्ढे में बहा दी करोड़ों की बीयर, शराब की कार्टून पर चली भारी मशीन, देखें वीडियो