इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर अनुशासन न बरतने पर कोई न कोई सख्ती जरूर होती है। लेकिन पार्टी के नेता राहुल गांधी को भी नियमों का पालन न करने पर सजा भुगतनी पड़ी। यह सजा 10 पुश अप लगाने की थी जो उन्हें एमपी में प्रशिक्षण शिविर के दौरान दी गई।
यह भी पढ़ें: ‘बिहार चुनाव के बीच MP में मजा ले रहे राहुल गांधी’, पचमढ़ी में जंगल सफारी करने पर BJP ने बोला हमला, कांग्रेस ने भी किया करारा पलटवार
दरअसल, पचमढ़ी में शनिवार को राहुल गांधी ने होटल हाईलैंड में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था। लेकिन इस कार्यक्रम में वह 15 से 20 मिनट की देरी से पहुंचे थे। इस पर ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के हेड सचिन राव ने कहा- ‘हमारे यहां नियम है कि प्रशिक्षण में जो देर से आए, उसे पनिशमेंट मिलता है।’
यह भी पढ़ें: MP की बेटी का JNU छात्र संघ चुनाव में जलवा: ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी दानिश अली, इतने वोटों से हासिल की जीत
इस पर राहुल ने पूछा- ‘मुझे क्या करना होगा?’ तो सचिन राव ने कहा- ‘आपको 10 पुशअप लगाने होंगे।’ फिर राहुल गांधी ने पुशअप्स लगाए। उनके साथ जिलाध्यक्षों ने भी पुशअप्स लगाए। करीब ढाई घंटे के सत्र में राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के साथ खुले माहौल में लर्न-बाय-फन के अंदाज में चर्चा की थी।हालांकि इस घटना का वीडियो सामने नहीं आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

