योगेश पाराशर, मुरैना। चंबल नदी पिछले चार दिन से अपने रौद्र रूप में थी, लेकिन अब इसका जलस्तर घटना शुरू हो गया है जिससे डूब क्षेत्र में आए गांव में जनजीवन सामान्य हो रहा है। ग्रामीणों के अपने अपने घरों में वापस लौटना शुरू हो गया हैं, लेकिन चंबल की बाढ़ ने न सिर्फ ग्रामीणों के जनजीवन को प्रभावित किया बल्कि सांप और मगरमच्छ भी इसकी वजह से प्रभावित हुए हैं। जीव जंतुओं ने ग्रामीणों के घरों को ही अपना घर बना लिया था।
लापरवाही या अनदेखी: अस्पताल प्रबंधन ने खुले में फेक दी बच्चों को वितरण करने वाली कैल्शियम की दवाई
घर में कोबरा सांप ने अपना बसेरा बना लिया
ऐसा ही मामला अंबाह क्षेत्र के घेर गांव का है जहां ग्रामीण गोपाल सिंह सिकरवार के घर में बाढ़ का पानी भर गया था। अब जब वह घर वापस आए तो देखा कि घर में कोबरा सांप ने अपना बसेरा बना लिया है। कोबरा सांप फन फैलाए बैठा मिला और बार- बार फन उठाकर जोर से फूंफकार मार रहा था। कोबरा सांप को देखकर सबके होश उड़ गए और घर में दहशत का माहौल हो गया।
पेड़ पर भी एक सांप टंगा मिला
गोपाल सिंह ने पाली का ताल गांव के निवासी बृजेश सिंह सिसोदिया को इस सांप का रेस्क्यू करने के लिए बुलाया। बृजेश सिंह पिछले 8 साल से सांपों का रेस्क्यू करने का काम कर रहे हैं उन्होंने सांप को सावधानी से पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। इसी तरह गांव के ही सनी सिंह के घर के सामने लगे पेड़ पर भी एक सांप टंगा हुआ मिला, जिसे यहां से हटवाया गया।
Weather Update: घर से संभलकर निकलें! मौसम विभाग का अलर्ट, इन इलाकों में होगी भारी बारिश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें