कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। रिटायर्ड शिक्षक के साथ डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखते हुए ठगों द्वारा ठगी की रकम 30 खातों में ट्रांसफर किया। ठगी का शिकार होने के बाद रिटायर्ड शिक्षक की मानसिक स्थिति बिगड़ने पर उनके भाई ने उनकी ओर से राज्य सायबर सेल में शिकायत की है। जांच टीम को शिकायतकर्ता द्वारा डिजिटल अरेस्ट करने वाले फर्जी DGP का फोटो भी सौंपा है।
मुंबई में खाते में ठगी की गई डेढ़ लाख रकम आई
दरअसल भिंड जिले के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक प्रेम सिंह कुशवाह को डिजिटल फ्रोडेस्टर्स ने 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। प्रेम सिंह को बताया कि उनके नाम से एक खाता मुंबई में खुला है, जिसमें ठगी की गई डेढ़ लाख रकम आई है, ऐसे में उनके खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश है। ठगों ने डिजिटल अरेस्ट रखते हुए फर्जी DGP से प्रेम सिंह की बात भी कराई।जब पास बैठी उनकी पत्नी ने कहा कि आजकल ऐसे बहुत फ्रॉड हो रहे है। तब डिजिटल फ्रोडेस्टर्स ने बहुत ही शातिर तरीके से प्रेम सिंह की पत्नी को भी डराते हुए फंसा लिया।
खाते में 29 लाख 50 हजार रुपये RTGS करा दिए
उन्होंने कहा कि उनके बेटे और बेटी को भी इस फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसा नहीं चाहते तो जितना सेविंग अमाउंट है उसकी जानकारी दो। डरे सहमे रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी बैंक पहुंची। इस दौरान भी वह फ्रोडेस्टर्स की डिजिटल अरेस्ट में रहे। प्रेम सिंह 02 साल पहले ही शिक्षक पद से रिटायर हुए थे। ऐसे में रिटायरमेंट के रुपयों की FD कराई हुई थी जिसे तुड़ाते हुए ठगों द्वारा बताए गये खाते में 29 लाख 50 हजार रुपये RTGS करा दिए। जिसके बाद डिजिटल फ्रोडेस्टर्स ने उन्हें अपनी डिजिटल अरेस्ट से रिहा कर दिया।
सायबर सेल ने 08 लाख खातों में फ्रीज कराया
जब इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने भाई मुन्ना सिंह कुशवाह को दी तब उन्हें मालूम हुआ कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के जाल में फंसाया गया था। जिसके बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। ऐसे में मुन्ना सिंह ने शिकायत दर्ज कराई।डिजिटल फ्रोडेस्टर्स ने 19 लाख की रकम खातों से निकाल ली। वहीं 08 लाख की रकम को राज्य सायबर सेल द्वारा खातों में फ्रीज कराया गया। वहीं 02 लाख की रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल डिजिटल फ्रोडेस्टर्स कौन है, इसे कहां से ऑपरेट किया जा रहा है,इसकी जांच की जा रही है।

इंदौर दूषित पानी मामला: रेसिडेंसी में हाईलेवल बैठक, नए बोरिंग पर रोक, 2-3 दिन में मिलेगा शुद्ध पानी,

दूषित पानी मामलाः अपर मुख्य सचिव पहुंचे इंदौर, ली हालातों की जानकारी, बोले- यहां की स्थिति पर सरकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


