इंदौर। मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीते कुछ दिनों से मुंबई का एक 7 सदस्यीय दल डाक्युमेंट्री मूवी की शूटिंग के सिलसिले में रुका हुआ था. जब ये दल इंदौर से मुंबई उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा तो सीआईएसएफ की जांच में एक शख्स फंस गया. बाद में पता चला कि अराइवल के पहले हुई स्क्रीनिंग के दौरान उसके पास चिंकारा के सींग मिले हैं. जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया है.

अब वन विभाग युवक को कोर्ट में पेश कर वन्यप्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने जा रहा है. वन विभाग के एसडीओ ए. के. श्रीवास्तव की माने तो बगैर किसी अनुमति के किसी भी पशु वस्तु के अवैध परिवहन का मामला होने के चलते सींग को जब्त किया गया. अब वन विभाग गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेश कर परिवाद प्रस्तुत करेगा.

कुल्हाड़ पिता नारायण कुंडू को वन विभाग शिकारी की श्रेणी में नही रख रहा है, लेकिन वाइल्ड लाइफ कानून के मुताबिक बिना परमिशन के जंगली जानवरों के अंगों को ले जाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें