एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में शुक्रवार को जिले के पीजी कॉलेज में आयोजित BLO मीटिंग उस वक्त हंगामे में बदल गई, जब सौजना चक्क गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक चंद्रप्रकाश भट्ट की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े।
READ MORE: आज भी शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं केंद्रीय राज्य मंत्री, त्याग पत्र देने के 7 साल बाद भी अपडेट नहीं हुआ एजुकेशन पोर्टल
मीटिंग में एसडीएम शिवानी पांडे ने सभी BLO को निर्देश दिए कि स्कूल के काम के साथ BLO का कार्य भी अनिवार्य रूप से करना होगा, अन्यथा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चंद्रप्रकाश भट्ट ने बताया कि उन्हें BLO का कार्य संस्था से करीब 12 किलोमीटर दूर दिया गया है और वे हृदय रोगी हैं। उन्होंने निवेदन किया कि स्थान बदल दिया जाए, लेकिन अधिकारियों ने बात को नजरअंदाज करते हुए कथित तौर पर फटकार लगाई और टर्मिनेशन की चेतावनी दे दी।
READ MORE: ऑटो में हुई प्रसूता की डिलीवरी: अस्पताल गेट के सामने ही बच्चे को दिया जन्म, पति लगाता रहा मदद की गुहार
तनावपूर्ण माहौल में शिक्षक की तबीयत बिगड़ गई और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें एसडीएम की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति अब स्थिर है। घटना के बाद मीटिंग में मौजूद BLO और शिक्षकों में आक्रोश फैल गया, उन्होंने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर विरोध जताया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

