
उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में शुक्रवार को मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। इसके फाइनल मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हुए। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सुरखी विधायक और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके परिवार द्वारा किया गया था। यहां क्रिकेट का रोमांच तो देखने को मिला ही, लेकिन इससे भी कहीं ज्यादा चर्चे कार्यक्रम में डांस करने वाली चीयरलीडर्स और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत के रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट के डांस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंच पर चीयरलीडर्स एक हरियाणवी गाने पर डांस कर रही हैं, तो वहीं ठीक मंच पर बाजू में बैठे सागर जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं।
हीरा सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल मंच पर चियर्स लीडर के पास बैठे मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरा सिंह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हीरा सिंह वर्तमान में सागर के जिला पंचायत अध्यक्ष भी है। जहां मंच पर चीयरलीडर्स हरियाणवी गाने में जमकर ठुमके लगाती नजर आई, तो वहीं कैबिनेट मंत्री के भाई हिरा सिंह राजपूत भी उनका साथ देते नजर आए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने चीयरलीडर्स और हिरा सिंह का वीडियो भी बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
READ MORE: सुरखी में क्रिकेट का महाकुंभ: क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मंत्री गोविंद राजपूत के साथ देखा फाइनल मैच, विनर को सौंपी ट्रॉफी
वैसे तो क्रिकेट टूर्नामेंट में चीयरलीडर्स का डांस करना कोई नई बात नहीं है, अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं। लेकिन सुरखी के जैसीनगर में आयोजित मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। चीयरलीडर्स को मंच पर डांस करता देख हीरा सिंह राजपूत के खुशी का मानों ठिकाना न रहा। वे कुर्सी पर बैठे-बैठे ही हाथ-पांव थिरकाते नजर आए।
तीन महीने चला मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट
बता दें सुरखी विधानसभा में आयोजित मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेला गया। यह भव्य टूर्नामेंट तीन महीने तक चला। पूरी विधानसभा से 600 टीमों और 9150 खिलाड़ियों ने इस क्रिकेट महाकुंभ में भाग लिया।इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के समापन पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।