अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में रेत खनन को लेकर एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है। बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत जरवाही गांव में रेत ठेकेदारों की गुंडागर्दी सामने आई है। रेत चोरी के शक में सहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों ने ग्रामीणों पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा भी है।

हादसे के बाद जागा निगम प्रशासनः 5 स्विमिंग पूल पर जड़ा ताला, बीते दिनों युवक की हुई थी मौत

बुढार थाना क्षेत्र के जरवाही के आस पास के रहने वाले ग्रामीण केशव यादव और प्रकाश यादव सहित कई लोग पर सहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों ने लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर जानलेवा हमला किया, साथ ग्रामीणों की गाड़ी से भी तोड़फोड़ की। हमले में ग्रामीण केशव, प्रकाश सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। केशव के सिर पर सात से अधिक टांके लगे और हालत नाजुक बनी हुई है। घायल ग्रामीणों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

ये क्याः टेस्ट ड्राइव के बहाने दोपहिया ले उड़ा शातिर बदमाश, वारदात शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद

ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे

ग्रामीणों का आरोप है कि रेत माफिया लंबे समय से क्षेत्र में दबंगई कर रहे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। रविवार की देर शाम जब कुछ ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सवाल उठाए, तो ठेकेदार के कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद जरवाही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

ऐसा किसी के साथ न होः रिटायरमेंट के दिन ही डिप्टी रेंजर बर्खास्त, DFO के खिलाफ विभागीय जांच जारी,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H