अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश सरकार ने जनता की शिकायत पर त्वरित संज्ञान कर समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की थी। लेकिन इस पर कंप्लेंट करने पर फरियादी को खुद सजा भुगतनी पड़ रही है। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है सतना से जहां बिजली कनेक्शन को लेकर शिकायत करने पर पहुंचे JE ने फरियादी से कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। अधिकारी का आरोप है कि युवक ने फर्जी शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी को सजा देने का वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।

रानी दुर्गावती की समाधि को बताया मकबरा, प्रश्न पत्र सेट करने वाली 3 शिक्षिकाओं पर हुई ये कार्रवाई, छात्रों को मिलेंगे पूरे अंक

अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा था फरियादी 

दरअसल, सीएम हेल्पलाइन पर मिली शिकायत का निराकरण करने निमहा गांव पहुंची बिजली विभाग की टीम ने जांच में पाया कि शिकायतकर्ता के घर कनेक्शन नहीं है। वह अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा है। इसके बाद न केवल उसके खिलाफ 135 का प्रकरण कायम कर दिया गया। बल्कि मौके पर ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने को मजबूर किया गया। 

Nude Video और मोहब्बत का भूत: बॉयफ्रेंड जुदा न हो इसलिए दूसरी लड़कियों के नहाते हुए MMS बनाती थी छात्रा, हॉस्टल कांड में बड़ा खुलासा

फरियादी ने की थी बिजली न मिलने की शिकायत

जानकारी के मुताबिक कि विद्युत वितरण केंद्र कोटर के अंतर्गत आने वाले निमहा में रहने वाले प्रिंस यादव ने अपने मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी, कि उसे बिजली नहीं मिल रही है। विभाग के अफसर ने निराकरण करने का आश्वासन देकर शिकायत वापस लेने को कहा। फोन पर युवक ने सहमति तो दी, लेकिन शिकायत बंद नहीं कराई। जिससे मामला एल 2 पर पहुंच गया। युवक ने कहा कि उसके मोबाइल से किसी और ने शिकायत की थी।

घोर लापरवाही: सड़क हादसे में घायल पूर्व मंत्री को ही नहीं मिली एंबुलेंस, 3 घंटे तक करते रहे इंतजार, आखिर में इस तरह दिल्ली किया गया रेफर

बिजली बिल मांगा तो नहीं उपलब्ध करवा सका युवक 

उसके बाद टीम मौके पर गई जहां पर शिकायतकर्ता युवक से बिजली का कनेक्शन नंबर और बिल की मांग की गई। मगर उसके पास कुछ उपलब्ध नहीं था। जबकि वह घर पर बोर और मोटर पंप भी चला रहा था। बिजली का अवैध उपयोग पाए जाने पर विद्युत कर्मियों ने उसे डाट फटकार लगाई और इसके बाद पांच बार उठक बैठक करने को कहा वह भी कान पड़कर।

Human trafficking: डेढ़ लाख में बेची महिला को पुलिस ने छुड़ाया, राजस्थान के मंदिर में जबरन शादी और दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

विभाग में मचा हड़कंप 

इस मामले में कोटर के जेई आर के तिवारी ने बताया कि “प्रिंस यादव ने बिना कनेक्शन बिजली का अवैध उपयोग किया। इस मामले में उसे कनेक्शन लेने की हिदायत दी गई है। साथ ही विद्युत अधिनियम के तहत 135 का प्रकरण कायम किया गया है।” उन्होंने उठक बैठक-लगवाए जाने के संबंध में कहा कि “उसने खुद अपनी गलती का एहसास किया और अपने आप ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई है। इस बात से हमारा कोई लेना देना नहीं है।” फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और घटनाक्रम को लेकर तमाम तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H