अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले कम नहीं हो रहे है। सरकारी जमीन पर बने शौचालय को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य के बीच जमकर हाथापाई हो गई। मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अजब गजब मामलाः चोरी हुई गाड़ी का ई चालान मालिक के पास पहुंचा, CCTV में कैद वाहन,

मामला बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक की एनखेड़ा पंचायत के खापा गांव का है। बताया जाता है कि आदिवासी महिला ने सरकारी जमीन पर शौचालय बना लिया था। उसने 10 बार नोटिस मिलने के बाद भी शौचालय नहीं तोड़ा। जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य और वर्तमान जनपद सदस्य जेसीबी लेकर शौचालय तोड़ने पहुंचे थे, इस बीच महिला गाली गलौज करने लगी और पूर्व जनपद सदस्य की तरफ बढ़ गई। दोनों के बीच हाथापाई हो गई। महिला की बेटी ने एक अन्य युवक को भी पत्थर मारा तो मामला बढ़ गया। जिस जमीन पर शौचालय बना है वहां पर मंच निर्माण होना है। पंचायत ने महिला को दूसरी जगह शौचालय बनाने का वादा किया लेकिन महिला नहीं मानी। सरकारी जमीन पर बना शौचालय भी तोड़ा गया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पंचायत समन्वयक अधिकारी 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m