अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। जिले की ग्राम पंचायत पलासनेर में शनिवार शाम एक दर्दनाक और गंभीर घटना सामने आई। पंचायत सचिव ओमप्रकाश गुर्जर की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत का कारण हार्टफेल होना बताया जा रहा है। रविवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों और पंचायत के कुछ पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप
घटना के बाद गांव का माहौल गरमा गया। सरपंच संघ और सचिव संघ ने एसडीएम संजीव कुमार नागु को ज्ञापन सौंपते हुए सीधे तौर पर ग्रामीणों और पंचायत के कुछ पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। सरपंच सरोज चौरसिया ने कहा कि उपसरपंच सहित कुछ ग्रामीण लंबे समय से सचिव और सरपंच के खिलाफ लगातार झूठी और निराधार शिकायतें कर रहे थे। बार-बार जांच टीमों के बुलाए जाने और मानसिक प्रताड़ना के चलते सचिव ओमप्रकाश गुर्जर अत्यधिक तनाव में थे।
शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई
सरपंच का आरोप है कि शनिवार को भी जांच से जुड़ी गतिविधियों के कारण सचिव पर मानसिक दबाव बढ़ा, जिससे उनकी ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी और उनकी जान चली गई। यह एक सोची-समझी प्रताड़ना का नतीजा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब संघ ने उपसरपंच सहित सात लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

बड़ा हादसा टलाः मेले में आकाश झूला उतारते समय हाइड्रा पलटा, मची अफरा-तफरी, बाल बाल बचे लोग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


