अजयारविंद नामदेव, शहडोल. कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया, जब जमीन की रजिस्ट्री को लेकर एक ही परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए. उप पंजीयक कार्यालय के सामने गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना ने कलेक्ट्रेट को कुछ समय के लिए रणभूमि में तब्दील कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक को परिवार के अन्य सदस्य घसीटते हुए परिसर से बाहर ले गए. मौके पर मौजूद एक शख्स ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों के बीच जमीन की बंटवारे और रजिस्ट्री को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. जो सोमवार को उस समय फूट पड़ा, जब सभी पक्ष कलेक्ट्रेट पहुंचे. रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही आपसी कहासुनी झड़प में बदल गई. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों और कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

इसे भी पढ़ें- पंगु सिस्टम और नींद में नुमाइंदे: शिकायत के बाद भी नहीं मिला इंसाफ, अब मां, बेटा-बेटी ने कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु

इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. विवाद के बाद भी मौके पर कोई पुलिस या सुरक्षा बल नहीं पहुंचा. जिससे यह सवाल उठता है कि कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील परिसर में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान किसी अधिकारी या सुरक्षाकर्मी की कोई नहीं नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘200000000000 रुपए मुझे CM को देने हैं’, शख्स ने SDM को थमाया लेटर, देखते ही उड़ गए अधिकारी के होश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H