![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजयारविंद नामदेव, शहडोल. आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में लोग अंधविश्वास के जाल में फंसे हुए हैं. जहां लोग अंधविश्वास के फेर में मेडिकल इलाज कराने की बजाय झाड़-फूंक से पीलिया जैसी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. मामला धनपुरी नगर का है. जहां हर दसवें घर में लोग पीलिया से ग्रसित हैं. जिसमें 5 साल के मासूम से लेकर 15 साल का किशोर शामिल है.
ऐसे में पीलिया से ग्रसित लोग इलाज के साथ साथ झाड़-फूंककरा रहे हैं. बहुत से लोग हैं जो मेडिकल इलाज के बजाय झाड़-फूंक में ज्यादा विश्वास कर रहे हैं. पीलिया से ग्रसित मरीज के परिजन आनंद बर्मन, लक्ष्मी बर्मन, माया बर्मन, शाहीन का कहना है कि वो इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक करा रहे हैं. उन्हें इससे काफी राहत मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- बीच सड़क पिट गए नेताजी, VIDEO: महिला ने जमकर बरसाए चप्पल, फिर कॉलर पकड़कर ले गई SP ऑफिस, जानें पूरा मामला
पीलिया से पीड़ित लोग अपने घरों से कांसे की थाली और राई का तेल, दूबी और चुना लेकर झाड़-फूंक करने जाते हैं. जहां बाबा जी कांसे के थाली में राई के तेल डालकर दूबी से पीलिया को झड़ते हैं. उनका ऐसा मानना है कि एक सप्ताह तक ऐसे करने से पीलिया पूरी तरह से ठीक हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- बेटे की गलती ने बाप को पहुंचा सलाखों के पीछे, सोशल मीडिया पर लाइव आकर कर दिया था ये कांड
झाड़-फूंक करने वाले राम मिलन बर्मन और उसके बेटा का मानना है कि इससे बीमारी बहुत हद तक ठीक होता है. हालांकि, इसके साथ डॉक्टरी इलाज भी कराना चाहिए. इस मामले में शहडोल CMHO डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि पीलिया प्रदूषित जल से फैलने वाली बीमारी है. इसमें डॉक्टर की सलाह लेकर झाड़-फूंक न कराए. यह इलाज से ठीक होने वाली बीमारी है.
इसे भी पढ़ें- अश्लील गानों पर झूमते दिखे RPF जवान: देर रात रेलवे स्टेशन पर जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां, VIDEO वायरल
इस पूरे मामले में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मेघा पवार का कहना है कि बच्चों का पीलिया का परसेंटेज बढ़ा है. क्षेत्र में झाड़-फूंक ज्यादा है. ऐसे में आयोग की तरफ से संबंधित विभाग को निर्देशित करेंगे. उन्होंने लोगों ने अपील की है कि वो झाड़-फूंक की अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग में बच्चों का इलाज कराए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें