अजयारविंद नामदेव, शहडोल. एमपी के शहडोल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक अधेड़ शख्स ने खुद को देसी पिस्टल से गोली मारकर खुदखुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पति दोनों बेटों के घर नहीं रहने पर पत्नी को बेवजह परेशान करता था, जिससे बेटों ने मां को अपने साथ परदेश ले जा रहे थे. जो कि पिता को नागवारा गुजरा और खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली. अब सवाल यह खड़ा होता है कि अधेड़ के पास देसी पिस्टल आई कहां से?

घटना केशवाही चौकी के ग्राम टेंघा की है. दरअसल, 50 वर्षीय भवानी शंकर पयाशी अपनी पत्नी को बेवजह परेशान किया करता था. अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. जिससे आहत होकर मां ने फोन पर अपने बेटों को आपबीती बताई. इसके बाद दोनों बेटे घर आए. शनिवार को दोनों मां को अपने साथ ले रहे थे.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, वन विभाग ने किया मौके का निरीक्षण 

इस बीच पति पत्नी को बेटों के साथ जाने के लिए मना किया, लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी. फिर क्या था, उसने देसी पिस्टल को कनपटी में अड़ाकर उसका ट्रिगर दबा दिया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फिंगर एक्सपर्ट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- बेरहम मां: सड़क किनारे मिला नवजात का सिर कटा शव, शरीर का आधा हिस्सा गायब, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि मृतक पत्नी को प्रताड़ित करता था. जिससे उसके बेटे अपनी मां को अपने साथ ले जा रहे थे. पिता मां को साथ ले जाने से मना करता रहा. नहीं मानने पर उसने पिस्टल से खुद गोली मार सुसाइड कर ली. मामले की जांच की जा रही है. वहीं अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर कौन जिले में अवैध हथियार सप्लाई कर रहा है? क्या पुलिस हथियार तस्करी पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H