अजयारविंद नामदेव, शहडोल। भगवान का घर यानि मंदिर सबसे पवित्र जगह होती है। इसे सबसे सुरक्षित जगह भी माना जाता है। लेकिन कलयुग में अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। दरअसल, शहडोल जिले से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाशों ने हनुमान मंदिर में हाथ साफ़ कर दिया। आरोपी घंटा समेत पूजा की सामग्री लेकर फरार हो गए। सुबह जब पुजारी की नींद खुली और चोरी की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें: स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी से करने लगी इस चीज की जिद, सनकी आशिक ने गुजरात से MP आकर उतारा मौत के घाट, मर्डर के बाद किया ये काम, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर फरार हो गए बदमाश

जानकारी के मुताबिक, अमलाई थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा रोड डोंगरिया में पंचमुखी हनुमान मंदिर है। बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए मंदिर का ताला तोड़कर पीतल का घंटा सहित पूजा सामग्री चोरी कर फरार हो गए। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुजारी राज मणि त्रिपाठी पूजा करने मंदिर गए। मंदिर का ताला टूटा देख उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

यह भी पढ़ें: मृत पति के स्पर्म के लिए गिड़गिड़ाने लगी पत्नी, बोली- ये मेरा अधिकार है, पोस्टमार्टम रुकवाकर डॉक्टरों से की डिमांड, फिर…

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि मंदिर में चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m