आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की रहने वाली एक शिक्षिका ने अनूठी मिसाल पेश की है। जिले के विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के खितरपाल गांव के स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिका ने अपने मकान सहित करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति को तो पहले ही विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर के लिए दान कर दिया था। अब शुक्रवार को उन्होंने सरकारी नौकरी से मिलने वाले सभी फंड को भी दान कर दिया है और अपने शरीर के अंगों को भी दान करने के लिए सहमति दी है। उन्होंने विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा को आवेदन और अन्य दस्तावेज सौंपकर अपना सब कुछ दान किया है। जिसे लेकर एसडीएम और तहसीलदार ने महिला शिक्षक को सम्मानित किया।
READ MORE: प्रेमी के प्यार में पत्नी बनी ‘कातिल’: 15 दिन तक रची साजिश, फिर अपने ही सुहाग का काट दिया गला, वारदात की हैरान करने वाली कहानी
बता दें कि, शिक्षिका शिवकुमारी जादौन विजयपुर के खितरपाल गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ हैं। यह नियमित ड्यूटी करने के साथ भक्ति भाव में रहती हैं। भगवान में अपनी आस्था की वजह से यह अपनी निजी संपत्ति को जिसमें करीब एक करोड़ रुपए कीमत का मकान, अन्य सामान को तो वह करीब 6 महीने पहले ही हनुमान मंदिर के लिए दान में दे चुकी हैं। अब उन्होंने अपने शरीर के अंगों का भी दान करने का ऐलान कर दिया है।
READ MORE: बहू के अंतिम संस्कार से पहले मायके पक्ष का हंगामा, पति पर लगाए हत्या के आरोप, फिर से पोस्टमार्टम कराने की गुहार
अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री वह छिमछिमा हनुमान मंदिर के नाम कर चुकी हैं, अब शुक्रवार को उन्होंने विजयपुर एसडीएम को आवेदन देकर शरीर के अंगों का दान करने का भी ऐलान कर दिया है। जिसे लेकर पूरे जिले भर में महिला शिक्षिका की चर्चाएं हो रही हैं और लोग उनके इस काम की जमकर तारीफ और सराहना कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक