आरिफ कुरैशी, श्योपुर. मध्य प्रदेश में वाहनों में अवैध रूप से लगाए गए हूटर के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में श्योपुर में पुलिस ने जिला पंचायत की महिला अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी की गाड़ी पर लगे हटाने की कार्रवाई की है. इसके अलावा 3 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई भी गई है.
पीएम मोदी के वीआईपी कल्चर खत्म किए जाने के बाद भी जिले में कई नेता गाड़ियों में हूटर लगाकर घूम रहे हैं. सोमवार को ट्रैफिक थाना पुलिस जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी की गाड़ी को रोका, जिसमें हूटर लगे हुए थे. ऐसे में पुलिस ने हूटर हटाते हुए चालानी कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें- हूटर पर चल रही चालानी कार्रवाई रुकवाने पहुंचे विधायक, एसपी ने माननीय को ही पढ़ा दिया कानून का पाठ, फिर…
इसके अलावा एक ऑटो ड्राइवर तीन सवारी के बजाए 12 सवारी बैठाकर ले जा रहा था, जिस पर भी चालानी कार्रवाई की गई. ट्रैफिक थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि जिला पंचायत की महिला अध्यक्ष की गाड़ी से हूटर हटाया गया था. उसे हटवाकर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. वहीं इस कार्रवाई के बाद अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- मैं विधायक प्रतिनिधि हूं… स्कॉर्पियो पर हूटर लगाकर युवक ने दिखाया रौब, पुलिस ने रोका तो करने लगा बहस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई सारी हेकड़ी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक