सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में चोरी के शक में 4 लोग हैवानियत पर उतर आए। उन्होंने युवक को तालिबानी सजा दे दी। खेत से घसीटकर घर ले गए, जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं, उसे खंभे से बांध दिया और थर्ड डिग्री की तरह टॉर्चर दिया गया। बदमाशों ने इसका ब्लॉग भी बनाया और लोगों से कमेंट कर बताने के लिए कहा कि इसके साथ क्या करना है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए किया किडनैप

दरअसल, पूरा मामला माड़ा थाना क्षेत्र के सितुल गांव का है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक धर्मेंद्र साहू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए 4 युवकों ने पीड़ित धर्मेंद्र साहू को गाड़ी में किडनैप किया। इसके बाद घर से दूर ले जाकर पहले उसे खेत में बांधकर जमकर पीटा।

घर के अंदर खंभे से बांधकर तलवों में पाइप से मारा

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को रस्सी से बांधा और जूते की बट व पाइप से लगातार प्रहार किए गए। बाद में आरोपियों ने उसे एक घर के अंदर खंभे से बांध दिया और उसके तलवों पर ‘थर्ड डिग्री’ दी। धर्मेंद्र चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी फिल्मी अंदाज में बेरहमी जारी रखे रहे, जबकि तीसरा युवक इस पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा।

अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित युवक का पता लगा लिया है और उसकी शिकायत दर्ज की जा रही है। आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह पूरी घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। तालिबानी अंदाज में दी गई इस सजा ने लोगों में आक्रोश फैला दिया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी घटना की निंदा हो रही है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://twitter.com/lalluram_news/status/1982753774566281365

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H