कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। न्यायालय से जमानत मिलने पर जेल से लेने आज परिजन पहुंचे थे, तभी उन्हें मौत की खबर मिली। परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

केंद्रीय जेल में बंद मनोज जाटव पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के मामले ने 7 साल से बंद था। बुधवार को न्यायालय ने उसे जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद परिजन बुधवार को लेने जेल गए थे लेकिन न्यायालय से परवाना नहीं पहुंचने और शाम होने के कारण नहीं छोड़ा। सुबह छोड़ने की बात कह जेल प्रशासन ने परिजनों को जाने कह दिया। गुरुवार सुबह जब परिजन लेने गए तो उसकी मौत की जानकारी दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने आपा खो दिया और जेल के बाहर जमकर हंगामा किया। जेल प्रशासन का कहना है की देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण जेल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उसे जयारोग्य चिकित्सालय में रेफर किया था। रास्ते में बंदी मनोज की मौत हो गई। मनोज की मौत संभवत हार्ट अटैक आने से होना बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आएगी।

2b24a7bf-c1a4-48d1-9a13-33c862b8be31

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H