प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जिले के बरोठा थानांतर्गत हुए एक युवक के अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक युवक के ही दोस्त निकले. बताया जाता है कि एक आरोपी की पत्नी के साथ मृतक ने गलत हरकत कर दी थी,जिसका बदला लेने के लिये दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि साजिश के तहत मृतक को पहले शराब पिलाई गई,फिर शराब पीने के बाद इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपियों ने बदला लेने की नीयत से युवक को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद उसके शव को एक खेत में फेंक दिया था.
Read More : शर्मनाक : बीमार बुजुर्ग को परिजन अस्पताल में छोड़कर भाग गए,जानिये फिर क्या हुआ
7 मई को अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था
जानकारी के अनुसार 7 मई को बरोठा थाना पुलिस को डबल चौकी के पास खेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. शव के सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले को जांच में लिया. हत्यारों को पकडऩे और शव की शिनाख्ती के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया व साइबर सेल की मदद ली. तब जानकारी मिली कि युवक का नाम रोहित पिता राजेश भिलाला निवासी ग्राम सिहाना हैं. तफ्तीश कर रही पुलिस ने इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में मृतक के दो दोस्तों बबलू भिलाला और लाखन ढोली को गिरफ्तार किया है. दोनों से कड़ाई पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर लिया है.
Read More : BREAKING: नकली इंजेक्शन मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन और आरोपी गिरफ्तार
पत्नी के साथ गलत हरकत कर दी थी
टीआई शैलेन्द्र सिंह मुकाती ने बताया कि मृतक रोहित का शराब पीने के बाद उसके दोस्तों से झगड़ा हुआ था. मृतक ने आरोपी बबलू की पत्नी के साथ गलत हरकत कर दी थी. जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने रोहित को मारने की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक