मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण रोकने शहर में जिला प्रशासन ने लाकॅडाउन लगाया है. जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इसके बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बिना कारण घरों से निकलकर गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा सजा देकर सबक सिखाया जा रहा है। ऐसे लोगों को रोज-रोज नए तरीके से सजाएं दी जा रही हैं. कभी चालानी कार्रवाई की जाती है तो कभी अस्थाई जेल में एक दिन के लिए बंद किया जाता है.
इसी कड़ी में आज दुकान खोलने वाले दुकानदारों को मुर्गा बनवाकर सड़क पर चलवाया गया. मुर्गा बनाने के बाद चालानी कार्रवाई भी की गई.
Read More : अच्छी खबर : ऑक्सीजन की आपूर्ति में यह जिला बना आत्मनिर्भर, आसपास के 5 जिलों में की सप्लाई
होशंगाबाद में भी कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है
बता दें कि होशंगाबाद में भी कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं लोग हैं कि शासन प्रशासन के नियमों का दुकान खोलकर उल्लंघन कर रहे है. दुकानदार दुकानें खोल कर लोगों को सामान दे रहे थे. सुबह से ही प्रशासन के अधिकारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे थे. फिर भी कुछ दुकानदारों ने मनमानी करते हुए दुकानों को खोल रखी थी. निवेदन करने के बाद भी दुकान बंद नहीं करने पर दुकानदारों को पकड़ कर सड़क पर मुर्गा बनाकर चलवाया और चलानी कार्रवाई की गई.
Read More : कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन: बिना वजह घरों से निकलने वालों को इस तरह पुलिस सिखा रही सबक