प्रीत शर्मा,मंदसौर। कोरोना संक्रमण रोकने जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. इसके बाद भी बिना वजह से लोग घरों से निकलकर घूमते रहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ाई से कार्रवाई कर रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मन्दसौर पुलिस रोज-रोज नए तरीके अपना रही है. इसी कड़ी में आज पुलिस द्वारा शहर में बिना काम सड़कों पर घूमने वालों के हाथ में एक तरह तख्ती पकड़वाई है. तख्ती पर लिखा हुआ है “मैं शर्मिंदा हूं, मैं अब कोरोना कर्फ्यू का पालन करूगा.”

तख्ती पर लिखा हुआ है कि, “मैं शर्मिंदा हूँ, मैं कोरोना कर्फ्यू का पालन करूंगा.”

मन्दसौर में कोरोना कफ्र्यू के बीच बिना काम सड़कों पर घूमना आपके लिए भारी पड़ सकता है. यहां पुलिस बेवजह घरों से निकलने वालों के चालान काटने या कोई सजा देने की बजाए अब हाथों में तख्ती पकड़ाकर फोटो खींच रही है. इन तख्ती पर कोरोना कर्फ्यू का पालन करने को लेकर लिखा हुआ है कि, “मैं शर्मिंदा हूँ, मैं कोरोना कर्फ्यू का पालन करूंगा.” इस तरह के तख्ती के साथ मन्दसौर पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर बिना काम घूमने वालों को सबक सिखा रही है.

Read More : पुलिस प्रशासन सख्त : लॉकडाउन खुलने पर गैर जमानती धारा वाले लोगों को भेजा जाएगा जेल

उठक- बैठक लगवाने सहित बैलून फुलाने की सजा दी जा चुकी है

कोतवाली टीआई अमित सोनी का कहना है कि इस तरह से अन्य लोगों को बिना वजह ना निकलने की अपील भी की जा रही है. जो नहीं मान रहे उनके वाहन जब्त किये जा रहे हैं. बीते दिनों भी मन्दसौर पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से उठक- बैठक लगवाने सहित बैलून फुलाने की सजा दी जा चुकी है.

Read More : नामी अस्पताल के कर्मचारी ही कर रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, पुलिस ने ग्राहक बनकर रंगे हाथों पकड़ा