हरदा। बीती रात बारिश के दौरान ग्राम रन्हाई कला के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. बिजली गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करवाकर जिला अस्पताल भिजवा दिया. आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक के भाई आत्माराम कोरकू ने बताया कि उसके भाई शांताराम पिता भैयालाल उम्र 55 वर्ष ग्राम कुमरूम निवासी खेत में पानी देने का ठेका लिया था. वह रन्हाई कला गांव के किसान आनंद पटवारे के खेत पर ही टप्पर बना कर रहता था. मंगलवार को अचानक बारिश शुरू होने के कारण बचने के लिए वह समीप ही पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था. तभी उसके ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Read More : हिन्दू महासभा ने एक बार फिर मनाई गांधी के हत्यारे की जयंती, 2165 घरों में गोडसे के पूजा का किया दावा

खेत मालिक ने डायल 100 को सूचना दी
इसकी सूचना खेत मालिक आनंद पटवारे ने डायल 100 को दी. सूचना पर डायल 100 के आरक्षक मनीष पठारीय, आशीष जाट तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल पहुंचा कर मरचुरी में रखवा दिया. आज सुबह डॉ ओमप्रकाश गुर्जर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

Read More : पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- PM मोदी और शिवराज पर चलना चाहिए हत्या का केस