मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले में किसान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जमीनी विवाद और बकरियों के खेत में घुसने को लेकर किसान उमेश अहिरवार की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों पिता सहित दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। खेत में बकरियां घुस जाने को लेकर तीनों आरोपियों ने किसान की लाठियां से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किए गए बांस के डंडे बरामद किया है।

6 मई महाकाल आरती: मंगलवार को भगवान महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने बताया की 2 मई 2025 टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के मैंदवारा गांव में किसान उमेश अहिरवार सुबह 11 बजे अपनी बकरियां चरा रहा था, तभी वह कुएं पर पानी पीने के लिए गया था। उसी दौरान उसकी बकरियां किसान धर्मपाल यादव के खेत में चली गई थी, इससे नाराज होकर आरोपी धर्मपाल यादव अपने दोनों बेटों उपेंद्र और दीपक ने उमेश पर बांस के डंडों से हमला कर दिया था, जिससे उसकी की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था।

एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का समय बदला: इतने बजे जारी होगा परिणाम, एक क्लिक में लल्लूराम डॉट कॉम पर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H