इंदौर. नेशनल हाइवे के किनारे शासकीय जमीन पर निर्मित होटल को कब्जा मुक्त कराने गए अधिकारी कर्मचारियों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. मधु मक्खियों के हमले के कई कर्मचारी घायल हो गए. इससे कुछ देर तक कार्रवाई बाधित रही. मधु मक्खियों के शांत होने पर दोबारा कार्रवाई शुरू हुई, हालांकि इस दौरान अधिकारी अपने वाहनों पर ही बैठे रहे.

होटल को तोड़कर जमीन को कब्जामुक्त कराया

जानकारी के अनुसार कोटा नेशनल हाइवे पर जिला जेल के सामने सोमवार को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण तोडऩे पहुंची थी. वहां पर एक व्यक्ति ने शासकीय जमीन पर होटल का अवैध निर्माण कर लिया था. बताया जाता है कि अवैध रूप से निर्मित होटल पर किराएदार ने लंबे समय से कब्जा कर लिया था.

इस मामले में चौकाने वाली बात यह थी कि किराएदार ने ही होटल मालिक के खिलाफ अवैध रूप से किराया वसूलने की शिकायत की थी. इस मामले की जांच राजस्व विभाग ने की थी. जांच में संबंधित होटल को शासकीय भूमि पर निर्माण होना पाया गया.

जांच के बाद प्रशासन ने कब्जाधारी से जुर्माना राशि जमा करवाई थी. जुर्माना राशि जमा करने के बाद भी किराएदार कब्जा नहीं छोड़ रहा था. सोमवार को तहसीलदार दिनेश सोनी, पटवारी त्रिलोक पाटीदार, महेश मालवीय, उपनिरीक्षक रंजीत सिंगार सहित नगरपालिका का अमला मौके पर पहुंचा और होटल को बलपूर्वक ढहा दिया.

इसे भी पढ़ें – New Delhi: ‘March 22- Janta Curfew’, the day whole Nation stayed indoors for 14 hours

उपनिरीक्षक और पटवारी सहित अन्य कर्मचारी हुए घायल

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जेसीबी की टक्कर से समीप ही स्थित पेड़ पर लगा मधुमक्खियों का छत्ता हिल गया. छत्ता हिलते ही मधुमक्खियों के झुंड ने टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में उपनिरीक्षक रंजीत सिंगार, पटवारी त्रिलोक पाटीदार सहित अन्य कर्मचारी घायल हो गए. इस पूरी कार्रवाई के दौरान अधिकारी-कर्मचारी मधुमक्खियों से बचने वाहनों में ही बैठे रहे.

इसे भी पढ़ें … पीएचई दफ्तर में भिड़े अधिकारी-कर्मचारी, कर्मचारियों ने जड़ा ऑफिस में ताला …