मनीष राठौर, राजगढ़। जिले में आज राष्ट्रीय पक्षी मोर के 15 की संख्या में मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे, जहां खबर तो सही थी किंतु पक्षियों की संख्या उतनी नहीं थीं.

मामला राजगढ़ के सारंगपुर में बनीगांव के नाले के पास का है. जहां एक खेत में 15 मोर और एक चिकारा हिरण के मरने की खबर मिली थी. जब पशु विभाग की टीम और एसडीएम सारंगपुर मौके पर पहुंचे, तो वहां 7 मोर और 1 चिकारा हिरण संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए.

पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी सारंगपुर अमित शाक्या ने बताया कि यह घटना प्राम्भिक तौर पर किसी विषैली वस्तु के खाने से प्रतीत होती है. वास्तविक तथ्य के लिए मृत शवों के नमूने एकत्रित कर उच्च सुरक्षा पशु रोग के राष्ट्रीय संस्थान प्रयोगशाला भोपाल में जांच के लिए वन विभाग को सुपुर्द कर दिये गए है. पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एक साथ 7 मोर पक्षी के मरने की घटना को कुछ ग्रामीण बीमारी से भी जोड़ दे रहे हैं.

Read More : पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, इंदौर सांसद को दी पोस्टमैन की उपाधि, सिलावट को बताया झूठा मंत्री