उमरिया. गमी बढऩे के साथ ही पूरे प्रदेश में आगजनी की घटनाएं बढ़ गई है. इस आगजनी की चपेट में किसान ज्यादा आ रहे हैं. आगजनी की घटनाएं प्रदेश के किसी न किसी जिले में रोज हो रही है. आगजनी से किसानों को लाखों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. ताजा मामला उमरिया जिले का है. जिले के अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवगंवा में दर्जनभर से अधिक किसानों के लगभग 100 एकड़ में खड़ी गेंहू की पकी फसल में भीषण आग लग गई. आगजनी से हजारों क्विंटल गेंहू जलकर खाक हो गया. आग लगने पर किसानों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह काबू पाया.

अमरपुर चौकी क्षेत्र के देवगंवा गांव की घटना

जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के अंतिम छोर पर बसे अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवगंवा में बिजली तारों में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक किसानों की फसल को अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगते ही किसानों ने अनेक उपाय कर आग को काबू पाने का प्रयास किया. आगजनी की सूचना पर कुछ देर बाद कटनी जिले के बरही नगर पंचायत की फायर बिग्रेड पहुंची. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब-तक लगभग 100 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल चुकी थी. पीडि़त किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.