ग्वालियर। शहर में रिटायर्ड सब इंपेक्टर मेघ सिंह कुशवाह की अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपियों से एसआई के घर से चोरी का समान भी बरामद कर लिया है. चोरी की नीयत से घुसे चार युवाओं ने एसआई की हत्या की थी. एक आरोपी फरार है, जिसके पास एसआई की लाइसेंसी बंदूक भी है.
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मेघ सिंह कुशवाहा हत्याकांड के तीन आरोपी मोतीझील इलाके से गिरफ्तार कर लिए गए है. गिरफ्तार तीन आरोपी ग्वालियर, दतिया और टीकमगढ़ के रहने वाले हैं. एक आरोपी श्रीविहार कॉलोनी में ही रहता था. लिहाजा उसे एसआई मेघ सिंह कुशवाहा के घर में अकेले रहने और शराब की लत होने की जानकारी थी. इसी बदमाश ने अपने 3 साथियों को एसआई मेघ सिंह के घर चोरी की वारदात अंजाम देने के लिए तैयार किया था.
Read More : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर लगे तिरंगे का अपमान करने का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने LG को लिखा पत्र
24 मई की रात में जब चारों बदमाश चोरी की नीयत से एसआई के घर मे घुसे तभी एसआई की नींद खुल गई. चारों बदमाशों ने एसआई की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर घर में सारा सामान बिखेर कर तलाशी ली. ये बदमाश घर से टीवी, सोने की अंगूठी, मोबाइल, लाइसेंसी बंदूक सहित अन्य समान ले गए थे. आरोपियों के पास से सारा सामान बरामद कर लिया है, लेकिन एसआई की लाइसेंसी बंदूक फरार आरोपी के पास होना बताया है. वहीं बहोड़ापुर थाना पुलिस ने आरोपियों से एसआई की रायफल और फरार चौथे आरोपी के सिलसिले में पूछताछ शुरू कर दी है.
Read More : सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, कलेक्टर रेट पर वेतन देने के निर्देश
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक