भोपाल। राजधानी भोपाल में एक प्रशिक्षु एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में एयरक्राफ्ट का कैप्टन और दो प्रशिक्षु पायलट बाल-बाल बच गए. इंजन में तकनीकी खराबी के कारण प्लेन गिरने की खबर है.
इसे भी पढ़ें: दामाद को भरे समाज में कराया था उठक-बैठक, तैश में सास-ससुर को सरेराह मार डाला
इंजन में खराबी आने के कारण प्लेन गिरा
बताया जाता है कि शनिवार शाम को एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के पास खेत में एक ट्रेनी प्लेन गिर गया. प्लेन में कैप्टन अश्विनी शर्मा सहित दो प्रशिक्षु पायलट समी और राज भी सवार थे. इंजन में खराबी आने के कारण प्लेन गिरना बताया गया है. गनीमत रही कि प्लेन में सिर्फ तीन लोग ही सवार थे. तीनों को मामूली चोट पहुंची है.
देखें वीडियो-
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गुना के लिए उड़ान भरी थी
हादसे की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. प्लेन ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गुना के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही प्लेन गांधी नगर के पास खेत में गिर गया. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
परिजनों ने ली राहत की सांस
एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. प्लेन को भारत सरकार के सर्वे काम में लगाया था. प्लेन में सवार व्यक्तियों के सकुशल होने की जानकारी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें