मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में तलाक के मामले में कोर्ट पहुंचे मां-बेटे की पिटाई हो गई। महरौनी उत्तरप्रदेश के रहने वाले लड़की पक्ष पर मारपीट का आरोप है। साथ ही मंगलसूत्र छीन ले जाने की बात भी सामने आई है। पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
खुदाई के दौरान मिले सोने-चांदी के सिक्के, देखकर मजदूरों की फटी रही गई आखें, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…
दरअसल, लड़का और लड़की पक्ष तलाक के केस के सिलसिले में जिला न्यायलय पहुंचे थे। सुनवाई के बाद दोनों पक्ष के लोग परिसर में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके बीच किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।
परिवार ने जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार, कुछ दिनों बाद जिंदा देख परिजनों के उड़ गए होश, सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने पकड़ लिया माथा
पीड़िता भगवती देवी ने बताया कि “लड़की पक्ष ने उन पर दहेज़ का मुकदमा किया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली तारीख दे दी। इसके बाद नीचे पहुंचे तो जूता और चप्पल से लड़की के पिता धनीराम और भाई नितिन ने जमकर मारपीट की। इसके साथ ही मंगलसूत्र और कान की बालियां भी छीन कर ले गए।” हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की समझाईश के बाद दोनों पक्ष सुलह कर अपने-अपने घर वापस चले गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें