अजय नीमा, उज्जैन. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को महाकाल मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा के दर्शन किए और गर्भगृह में जाकर पंचामृत अभिषेक किया. इसके बाद मंदिर समिति ने उन्हें प्रसाद और दुपट्टा भेंट किया.

बता दें कि नितिन गडकरी बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण करने धार पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह और सांसद अनिल फिरोजिया के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. सभी धोती सोला पहनकर गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन कर आशीर्वाद लिया.

इस दौरान नितिन गडकरी ने मान्यतानुसार नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही. दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदोष काल में बाबा महाकाल के दर्शन करने का मौका मिला. यह मेरा परम सौभाग्य है. देश और समाज के लिए और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भगवान मुझे और सभी साथियों को दें. ऐसी कामना बाबा महाकाल से की है. उनका आशीर्वाद अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H