रेणु अग्रवाल, धार। जिले के पीथमपुर के सेक्टर-1 में साधुओं के साथ पिटाई का मामला सामने आया है. साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिग्विजय सिंह के अलग सुर, कहा- ध्यान भटकाने के लिए सरकार ला रही कानून

दरअसल पीथमपुर के सेक्टर-1 के धन्नड़ के पास कुछ लोगों ने कार में जा रहे साधुओं को रोक लिया. इसके बाद बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पुलिस अब जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है. मामले में पुलिस साधुओं से भी पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः राशन घोटाले का मु्द्दा राज्यसभा में उठाएंगे दिग्विजय सिंह, कहा- मप्र में हुआ है राशन महाघोटाला

वारयल वीडियो में कार में बैठे साधुओं के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. लोग साधुओं पर बच्चा चोर कहते हुए उनकी पिटाई कर रहे हैं. लोग साधुओं को पीटने के बाद पीथमपुर सेक्टर-1 थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें ः ढ़ाबा मालिक ने क्रूरता की हदें की पार, नौकर को दिया ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’, देखकर कांप जाएगी रूह

मामले में पीथमपुर सेक्टर-1 थाने के एएसपी देवेंद्र पाटिदार ने कहा कि साधुओं के साथ में कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिली है. तथ्यों की जांच की जा रही है. इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले में कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट है