सतना। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है,लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनको इस बात की परवाह ही नहीं है. सतना जिले के सब्जी मंडी में भी लोग लॉकडाउन के प्रतिबंध को भुलाकर भीड़ लगा रहें हैं. जब इस भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,तब पुलिस एक्शन में आई.

सतना पुलिस प्रशासन द्वारा लाकॅडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है. इसके बाद भी लोग ना तो भीड़ लगाने से बाज आ रहे और ना ही भीड़ में जाने से बच रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि ऐसे में कैसे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकेगा.

कल ही बुरहानपुर की सब्जी मंडी से ऐसी तस्वीर सामने आई थी

प्रदेश के विभिन्न जिलों के सब्जी मंडियों और बाजारों से रोज भीड़ वाली तस्वीर सामने आ रही है. कल ही बुरहानपुर की सब्जी मंडी से ऐसी तस्वीर सामने आई थी जहां हजारों की संख्या में सब्जी खरीदने लोगों की भीड़ लगी हुई थी. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी लोग भीड़ लगाकर सब्जी खरीदने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले की सब्जी बाजार का सामने आया है, जहां सैकड़ों की सख्ंया में लोग सब्जी खरीद रहे थे. इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और बाजार पहुंच कर निगम अमले के साथ कार्रवाई की.

पुलिस और नगर निगम की टीम ने वहां से सब्जी, तौल मशीन जब्त कर अपने साथ ले आई
सब्जी बाजार में प्रतिबंध के बाद भी सब्जियों की दुकानें लगीं, जहां खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसने लोगों को हटाना शुरू किया. 5 सब्जी व फल वालों के यहां सामान जब्ती की कार्रवाई भी की. पुलिस और नगर निगम की टीम ने वहां से सब्जी, तौल मशीन जब्त कर अपने साथ ले आई.

जब्त सामान

जब्त सामानों को जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाएगा
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि किसी भी व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. जब्त सामानों को जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि बाजार में लोग भीड़ लगाकर सब्जी खरीद रहे थे, इससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था.

सतना जिले में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू

बता दें कि सतना जिले में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके तहत मुख्य बाजार और सब्जी मंडी को बंद रखा गया है. केवल होम डिलीवरी और गली-मोहल्लों में किराना दुकानों को खोलने की ही अनुमति दी गई है.

 Read More : जिला अस्पताल के सिक्युरिटी गार्ड ने मरीज की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल